

एन एस एस शिविर विद्यार्थियों के जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करेगा : सुनील चौहान सन्नी
टौणी देवी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर उत्साहपूर्वक आरंभ
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
एन एस एस शिविर विद्यार्थियों के जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करने का अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी सुनील चौहान सन्नी ने कही।

यह सात दिवसीय विशेष शिविर उत्साह और जोश एवम एन एस एस शपथ के साथ आरंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी एवम पूर्व छात्र सुनील चौहान सन्नी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाने वाला एक सशक्त मंच है। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थी जीवन के प्रारंभिक चरण में ही सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हैं और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे इस शिविर को केवल एक गतिविधि न मानकर जीवन के व्यवहारिक प्रशिक्षण के रूप में लें तथा सात दिनों तक पूरे उत्साह और समर्पण से भाग लें।

ये भी पढ़ें :प्रदेश में 1,500 किमी नई सड़कें बनेंगी, केंद्र से मिले 4,500 करोड़ : विक्रमादित्य सिंह
विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवक स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, नशा-मुक्ति, ट्रैफिक जागरूकता, मतदाता जागरूकता और ग्राम स्वच्छता जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के लिए जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। प्रधानाचार्य ने सभी स्वयंसेवकों से अनुशासन, सहयोग और जिम्मेदारी का परिचय देने की अपेक्षा व्यक्त की। करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास शर्मा, विजय मल्कानिया, रीता बरेच,अनिल कुमार,सुरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


Author: Polkhol News Himachal









