

-
प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाकर खेल की राह पर लाना मेरा संकल्प : राजीव राणा
-
नगरोटा गाज़ियां में शशि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरड़ के नगरोटा गाज़ियां में आयोजित शशि मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी.) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। यह प्रतियोगिता स्व. शशि ठाकुर की स्मृति को समर्पित थी, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल में क्षेत्र और प्रदेश का गौरव बढ़ाया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव राणा ने युवाओं से भावनात्मक रूप से जुड़े शब्दों में कहा कि नगरोटा गाज़ियां और भोरंज की मिट्टी में प्रतिभा की कमी नहीं, कमी है सही दिशा की। नशा हमारे युवाओं के सपनों को छीन रहा है, और यह लड़ाई केवल सामाजिक नहीं, यह मेरी राजनीतिक प्रतिबद्धता भी है कि इस धरती को नशामुक्त कर खेल और शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाया जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि स्व. शशि ठाकुर जैसे खिलाड़ियों की सोच, अनुशासन और उपलब्धियाँ हमें याद दिलाती हैं कि मैदान से जुड़ा युवा कभी भटकता नहीं। मैं भोरंज के हर गांव में खेल सुविधाएँ विकसित करने और युवाओं के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने की दिशा में लगातार संघर्ष करता रहूँगा।
यह टूर्नामेंट युवा मंडल धीरड़ एवं युवा मंडल सौटा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 14 टीमों ने भाग लिया। आयोजन में रजत नेगी, गौरव नेगी, विनीत नेगी, प्रियांशु नेगी, प्रशांत शर्मा और निशांत शर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।
इस मौके पर विशाल राणा (अध्यक्ष, के.के.सी. हमीरपुर), जगदेव चंद (उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस भोरंज), विशाल दुबे (सचिव, युवा कांग्रेस भोरंज), रजत राणा (उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस हमीरपुर), साईं सहित अन्य युवाओं ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। राजीव राणा ने आश्वासन दिया कि भोरंज में ओपन जिम, ग्राउंड डेवलपमेंट और नियमित खेल प्रतियोगिताओं की आवाज़ को वे और मजबूत स्तर पर उठाएँगे, ताकि क्षेत्र में खेल संस्कृति को नया जीवन मिल सके।




Author: Polkhol News Himachal









