

खबर का असर : मिल गया गुम हुआ बैग, मालिक ने जताया पोल खोल न्यूज टीम का आभार
दीपा चौहान । टौणी देवी
हमीरपुर बस अड्डे से कुछ दिन पहले बस की डिक्की से गिरा लाल रंग का वीआईपी बैग आखिरकार मिल गया है। समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की सक्रियता से बैग बरामद कर लिया गया। पोल खोल न्यूज ने सूचना मिलने पर इस बारे प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

सूत्रों के अनुसार, बैग में कुछ कपड़े, आवश्यक दस्तावेज़ और निजी सामान थे। रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी तेजी से फैल गई, जिससे लोगों ने सहयोग कर बैग की तलाश शुरू की। अंततः एक सोशल मीडिया फॉलोवर ने इसकी सूचना पोल खोल न्यूज के फेसबुक पेज पर दी। बैग के मालिक राज कुमार ने संबंधित व्यक्ति और पोल खोल न्यूज चैनल टीम का आभार जताया है तथा कहा है कि “मीडिया में खबर छपने से उम्मीद जगी और आखिर बैग वापस मिल गया।”



Author: Polkhol News Himachal









