

शिमला में बरसे बादल, हिमाचल में आज से 16 अक्तूबर तक मौसम साफ
पोल खोल न्यूज़ । शिमला/धर्मशाला

शनिवार यानि आज से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने से ठंडक से राहत मिलने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से 16 अक्तूबर तक धूप खिलने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ होने के बाद धूप खिलने से मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते दिनों हुई बर्फबारी से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन बरकरार है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। 11 से 16 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को राजधानी शिमला में सुबह के समय धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद कुछ देर बारिश हुई। अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: आवाहदेवी माता मंदिर में सुहागिनों की भीड़, माथा टेक मांगी परिवार और पति की खुशहाली की दुआ
अधिकतम तापमान में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। दो दिन से कुल्लू, मंडी, चंबा, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम अनुकूल रहने से किसान-बागवानों ने राहत ली है। मनाली-लेह मार्ग को बीआरओ ने वनवे बहाल कर दिया है। इससे सरचू और दारचा में बर्फबारी के बाद फंसे पर्यटक वाहनों व ट्रकों को पांच बाद दिन गंतव्य तक जाने की सुविधा मिली है। सरचू में फंसे पर्यटकाें व उनके बीमार बच्चे को रेस्क्यू किया गया। शुक्रवार को दारचा में फंसे ट्रकों को लेह के लिए भेजा गया और 11 अक्तूबर को सरचू से बड़े वाहनों को भेजा जााएगा। वहीं लाहौल से कुल्लू-मनाली सहित सभी लंबे रूट कर बसों का भी संचालन कर दिया है।


Author: Polkhol News Himachal









