

4th IRBN जंगल बेरी में स्वास्थ्य विभाग ने दिया एड्स जागरूकता का संदेश
संजय ठाकुर । ऊहल

4th IRBN जंगल बेरी के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी विकास धीमान ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी और एड्स के खिलाफ यह एक वैश्विक आंदोलन है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1988 में की गई थी। हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2024 का विषय है — “सही रास्ते पर चलें: मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार।”
डॉ. डोगरा ने बताया कि एड्स (Acquired Immuno Deficiency Syndrome) एचआईवी नामक विषाणु के कारण होता है। वर्ष 1996 में संयुक्त राष्ट्र ने इस पर वैश्विक स्तर पर कार्य शुरू किया और 1997 से विश्व एड्स अभियान के तहत संचार, रोकथाम और शिक्षा पर ज़ोर दिया गया।
उन्होंने बताया कि एचआईवी केवल कुछ विशिष्ट शारीरिक द्रव्यों के संपर्क से फैलता है — जैसे असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या सिरिंज का प्रयोग, संक्रमित रक्त का संपर्क, या माँ से बच्चे में गर्भावस्था व स्तनपान के दौरान।
वहीं, यह सामान्य संपर्क जैसे हवा, पानी, चुंबन, गले मिलने या एक साथ भोजन करने से नहीं फैलता।
रोकथाम के उपायों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षित यौन संबंध बनाए रखना, सुई या सिरिंज साझा न करना, नियमित एचआईवी जांच कराना और गर्भवती महिलाओं के लिए एचआईवी की समय पर देखभाल आवश्यक है।

कार्यक्रम में ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर सुनीता, सरोजन रानी, आईसीटीसी काउंसलर सुजानपुर सचिन सोनी, डाटा ऑपरेटर संजय वर्कर निर्माण के साथ हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा मौजूद रहे। अंत में डॉ. डोगरा ने डीएसपी विकास धीमान का आभार व्यक्त किया।

Author: Polkhol News Himachal









