

टौणी देवी में फेस्टिवल सीजन में बिजली के कट और पानी की दिक्कत से दुकानदार परेशान
जल शक्ति विभाग ने कहा, पीडब्ल्यूडी ने चार जगह तोड़ी पाइप लाइन
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

टौणी देवी बाजार में नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान दिक्कतें झेल रहे दुकानदारों की मुसीबतें फेस्टिवल सीजन में भी कम होती नजर नहीं आ रही हैं। वीरवार को एक तरफ जहां टौणी देवी में बिजली का कट रहा वहीं दूसरी ओर पानी की अनियमित सप्लाई ने दुकानदारों को फेस्टिवल सीजन में परेशान कर दिया। मजबूरन टौणी देवी के दुकानदारों को टैंकर मंगवा पानी की आपूर्ति स्वयं करनी पड़ी। टैंकर की कीमत भी 17 सौ से लेकर दो हजार रुपए तक बताई जा रही है।

वहीं जब विभागीय स्तर पर जानकारी जुटाई गई तो एसडीओ विद्युत विभाग दीपक चौहान ने बताया कि वीरवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना पहले से ही समाचार पत्रों के माध्यम से दे दी गई थी।

वहीं जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप ठाकुर ने बताया कि लोहाखर के पास पी डब्ल्यू डी ने चार जगह पानी की पाइप लाइन तोड़ रखी है। इन्हें जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। जल्दी ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
उधर पी डब्ल्यू डी उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता नीतीश भारद्वाज ने कहा है कि उन्हें जेसीबी द्वारा पाइप लाइन तोड़े जाने की कोई जानकारी नहीं। इस बारे पता किया जा रहा है कि पाइप लाइन किसने तोड़ी ।



Author: Polkhol News Himachal









