

विजय बहल ने प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाए जाने पर पूर्व सीएम धूमल का लिया आशीर्वाद
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

भाजपा प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाए जाने पर विजय बहल ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आवास समीरपुर में समर्थकों सहित आशीर्वाद लिया तथा जिम्मेदारी सौंपने पर उनके आभार जताया । इस दौरान काफी संख्या में समर्थको के साथ पहुंचे विजय बहल व उनके समर्थकों ने भाजपा के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, पवन शर्मा, चमन लाल, अनिल शमा, अनिल परमार, रोशन लाल रागडा, तिलक राज बहल, डॉ प्रेम नाथ, जितेंद्र ठाकुर, अमरदीप राणा, राकेश ठाकुर, प्रताप चंद, पृथी चंद, राज कुमार, सुरेंद्र कुमार, मंजू, सुनीता देवी, इंदू सहित चार दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विजय बहल ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश का अथाह विकास करवाया है तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार होता है। इस दौरान विजय बहल ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही पार्टी हाई कमान का जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार ज़ताया है। उन्होंने कहा कि वह युवावस्था से ही भाजपा के साथ जुड़े हैं तथा अब तक बेहतर तरीके से पार्टी की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। आगे भी जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी। इसका बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे।



Author: Polkhol News Himachal









