

नगर पंचायत भोरंज के 7 वार्डों की मतदाता सूची प्रारूप तैयार , 8 से 17 अक्तुबर के बीच तहसील कार्यालय में दर्ज करवाएं दावे व आपत्तियां
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में दिसंबर माह में संभावित पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी निकायों के चुनावों लिए तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1994 और हिमाचल प्रदेश नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 2015 के प्रावधानों के तहत हमीरपुर जिला की नगर पंचायत भोरंज के सातों वार्डों की मतदाता सूचियों को भी तैयार कर दावों और आपत्तियों के लिए भोरंज तहसील कार्यालय में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक डॉ. आशीष शर्मा, तहसीलदार, भोरंज को नगर पंचायत भोरंज के सभी सात (07) वार्डों की मतदाता सूची से संबंधित दावों और आपत्तियों की सुनवाई के उद्देश्य से नगर पंचायत भोरंज के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि 08.10.2025 से 17.10.2025 तक निश्चित की गई है। ऐसे दावों और आपत्तियों के निपटान की अवधि इनके दाखिल होने की तिथि से 10 दिनों के भीतर, यानि 27.10.2025 तक रखी गई है।
इस बारे में डॉ. आशीष शर्मा, तहसीलदार भोरंज एवं पुनरीक्षण प्राधिकारी ने कहा कि उनके कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र पर वोटर लिस्ट से संबंधित दावे और आपत्तियों को 17 अक्तुबर तक दर्ज करवाया जा सकता है जिसका निपटान 27 अक्तूबर तक किया जाएगा। उन्होंने आम मतदाताओं से इस बारे कार्यालय में आकर सहयोग की बात भी कही है।
Author: Polkhol News Himachal









