best news portal development company in india

आईटीआई हमीरपुर में 13 को होगा अप्रेंटिसशिप मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

SHARE:

आईटीआई हमीरपुर में 13 को होगा अप्रेंटिसशिप मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

रजनीश शर्मा । हमीरपुर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हमीरपुर में 13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे इस मेले का उद्देश्य युवाओं को अप्रंेटिसशिप के अवसर प्रदान करना, भविष्य उन्मुख क्षेत्रों के अनुरूप कौशल विकसित करना, उन्हें उद्योग जगत से जोड़ना, प्रतिष्ठित कंपनियों और उदीयमान प्रशिक्षुओं को जोड़ने तथा स्किल इंडिया मिशन की दृष्टि के अनुरूप अप्रेंटिसशिप अवसरों की खोज के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे जूपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी, वर्धमान कंपनी, सौभाग्य प्राइवेट लिमिटेड, जेडीएस गोदरेज कंपनी, एलायंस जॉब तथा कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। ये कंपनियां प्रशिक्षुओं को अप्रेंटिस के रूप में अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत करेंगी, जिससे युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं उद्योग जगत में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें :प्राकृतिक खेती से तैयार जौ को किसानों से इस भाव में खरीदेगी सरकार

 

सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि इस मेले में 5वीं, 8वीं पास, दसवीं पास, बारहवीं पास, विभिन्न ट्रेडस में आईटीआई डिप्लोमाधारक, तीन वर्षीय डिप्लोमाधारक और चार वर्षीय डिग्री धारक फ्रेशर्स और अनुभवी युवा अपने बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और सभी प्रमाण पत्रों की मूल व फोटो प्रतियों सहित भाग ले सकते हैं।

प्रधानाचार्य ने कहा कि मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा अप्रेंटिसशिप अधिनियम के अनुसार न्यूनतम मासिक मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। इससे न केवल युवाओं को उद्योग जगत का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा बल्कि उनके भविष्य के रोजगार अवसर भी सुदृढ़ होंगे। उन्होंने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील भी की।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now