

एनआईटी हमीरपुर और आईआईटी बॉम्बे के बीच समझौता
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के अंतर्गत, एनआईटी हमीरपुर की चुनी हुई इंजीनियरिंग शाखाओं के पाँच तक मेधावी छात्र अपने अंतिम वर्ष की पढ़ाई आईआईटी बॉम्बे में करेंगे। इस पहल से विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएँ, तकनीकी अनुभव और शोध के नए अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर प्रो. एच.एम. सुर्यवंशी, निदेशक, एनआईटी हमीरपुर ने कहा: “यह सहयोग एनआईटी हमीरपुर की प्रगति में एक मील का पत्थर है। इससे हमारे विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा और वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होंगे।”
प्रो. सुदर्शन कुमार, डीन (अंतरराष्ट्रीय संबंध), आईआईटी बॉम्बे ने कहा: “हम एनआईटी हमीरपुर के छात्रों का आईआईटी बॉम्बे में स्वागत करते हैं। यह साझेदारी शैक्षणिक आदान-प्रदान को समृद्ध करेगी और नवाचार को प्रोत्साहित करेगी।”
ये भी पढ़ें:फेस्टिवल सीजन के दौरान टौणी देवी के दुकानदार धूल मिट्टी से परेशान
डा. अर्चना संतोष ननोटी, रजिस्ट्रार, एनआईटी हमीरपुर ने कहा: “यह समझौता हमारे विद्यार्थियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
*डा. सिद्धार्थ शर्मा, डीन (शैक्षणिक), एनआईटी हमीरपुर* ने कहा: “यह पहल छात्रों के शैक्षणिक दायरे को और व्यापक बनाएगी तथा उन्हें विविध शिक्षण वातावरण का अनुभव देगी।”
यह समझौता *प्रो. एच.एम. सुर्यवंशी, निदेशक, एनआईटी हमीरपुर* और *प्रो. सुदर्शन कुमार, आईआईटी बॉम्बे* की उपस्थिति में, *डा. अर्चना ननोटी* तथा *डा. सिद्धार्थ शर्मा* के साथ संपन्न हुआ।
यह सहयोग एनआईटी हमीरपुर की विकास गाथा में एक नया अध्याय जोड़ेगा।


Author: Polkhol News Himachal









