best news portal development company in india

फेस्टिवल सीजन के दौरान टौणी देवी के दुकानदार धूल मिट्टी से परेशान

SHARE:

फेस्टिवल सीजन के दौरान टौणी देवी के दुकानदार धूल मिट्टी से परेशान

दीपा चौहान | टौणी देवी

टौणी देवी के दुकानदारों को नेशनल हाईवे नंबर 03 के निर्माण से पिछले तीन साल से जो जख्म मिले हैं शायद अभी भी उनकी मुसीबतें कम नहीं हुई है। इन दिनों फेस्टिवल सीजन चला हुआ है लेकिन नेशनल हाईवे निर्माण के तीन साल बीत जाने के बावजूद यहां के दुकानदारों को धूल मिट्टी से राहत नहीं मिली है।

बमुश्किल दुकानदारों की टूटी दुकानें सजना शुरू हुई लेकिन पिछले तीन साल से टौणी देवी बाजार के दुकानदारों का पटड़ी से उतरा बिजनेस अभी भी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। राजनेता आते है, झूठे वादे करते है लेकिन निर्माण कंपनी पर कोई शिकंजा आज तक नहीं कसा गया। परेशानी झेलने का ठेका जैसे आम लोगों, ग्राहकों और टौणी देवी के दुकानदारों के हिस्से ही आया हो।

ये भी पढ़ें:हिमाचल: लेफ्टिनेंट कर्नल फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में देहरादून से गिरफ्तार

फेस्टिवल सीजन पर पोल खोल न्यूज ने जब टौणी देवी अस्पताल चौक के दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि इस धूल मिट्टी के चलते लोगों की सेहत पर भी ज्यादा असर हो रहा है। उन्होंने एनएच निर्माण कंपनी को कोसते हुए कहा कि धूल मिट्टी के बीच यह कैसा फेस्टिवल सीजन है। न निर्माण कंपनी पानी का छिड़काव कर रही है और न सड़क पर पड़े गड्ढों को भर रही है। टौणी देवी बाजार पहले उजाड़ा गया और अब पिछले तीन साल से बिजनेस तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now