

रिश्वत लेते पकड़े जीएसटी इंस्पेक्टर के क्वार्टर से 1.71 लाख रुपये कैश बरामद
पोल खोल न्यूज़ | ऊना

पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े सीजीएसटी इंस्पेक्टर पालमपुर के डाढ़ निवासी अंशुल धीमान को बुधवार को विजिलेंस की टीम ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं, जीएसटी कार्यालय ऊना में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के इंस्पेक्टर के ऊना स्थित क्वार्टर और घर में भी विजिलेंस की टीम ने दबिश दी। क्वार्टर में सीजीएसटी इंस्पेक्टर की अलमारी से 1.71 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है। मामले में घर के सदस्यों से भी पूछताछ की गई।
विजिलेंस के डीएसपी फिरोज खान के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से जीएसटी कार्यालय के अधिकारियों में हड़कंप है। वहीं, माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। मामले में कई अन्य अधिकारियों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है। विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को सीजीएसटी इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। रिश्वत की राशि जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें : Kullu : ब्यास की जलधारा को नहीं लांघते पांच देवता, आज भी किया जा रहा सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन
आरोप है कि सीजीएसटी इंस्पेक्टर अंशुल धीमान ने गलत रिटर्न फाइल करने के मामले को सेटल करने के लिए डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी। पूरे मामले की डील सवा एक लाख में तय हुई। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। वहीं, मंगलवार को आरोपी जैसे ही शिकायतकर्ता से रिश्वत के 50 हजार रुपये लेने लगा। विजिलेंस ने उसे दबोच लिया। विजिलेंस के एसपी वीरेंद्र कालिया ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर के क्वार्टर से 1.71 लाख कैश मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी के घर पर भी दबिश दी गई है।


Author: Polkhol News Himachal









