

टौणी देवी में विद्युत आपूर्ति 03 अक्टूबर को रहेगी बाधित
पोल खोल न्यूज़। हमीरपुर
विद्युत उपमंडल टौणी देवी ने सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को विद्युत उप केंद्र (33/11 KV) में रखरखाव कार्य के कारण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान टौणी देवी, टिक्करी, काले अंब और कोट अनुभागों के सभी उपभोक्ता प्रभावित होंगे। सहायक अभियंता ई. दीपक चौहान ने जनता से धैर्य बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है।


Author: Polkhol News Himachal









