best news portal development company in india

ब्रेकिंग : हाई स्कूल नरेली के स्टूडेंट्स अभिभावकों सहित पुलिस स्टेशन पहुंचे, पीटीआई पर कथित मारपीट के आरोप

SHARE:

ब्रेकिंग : हाई स्कूल नरेली के स्टूडेंट्स अभिभावकों सहित पुलिस स्टेशन पहुंचे, पीटीआई पर कथित मारपीट के आरोप

रजनीश शर्मा । हमीरपुर

सरकारी स्कूल के बच्चे और अभिभावक अचानक पुलिस स्टेशन हमीरपुर पहुंच गए और पीटीआई द्वारा बेवजह मारपीट के आरोप लगा कार्यवाही करने की मांग करने लग पड़े । यह मामला बुधवार सुबह का हैं जब राजकीय उच्च विद्यालय नरेली (नजदीक चबूतरा ) के स्टूडेंट्स क्लासरूम की जगह पुलिस स्टेशन में खड़े मिले।शारीरिक शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के पीटीआई ने बच्चों को इस बेरहमी से पीटा है कि कई बच्चे रोते-बिलखते घर पहुंचे। बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देख कर अभिभावक भड़क उठे और सीधे बच्चों को लेकर पुलिस स्टेशन हमीरपुर गए। यहां शारीरिक शिक्षक के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है।

ये भी पढ़ें:डिलीवरी के बाद या मेनोपॉज़ के पास, पेल्विक हेल्थ अब आसान

अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को अनुशासन सिखाने के नाम पर इस तरह की बर्बरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई की मारपीट से बच्चों के मन में भय बैठ गया है और वे अब स्कूल जाने से भी डरने लगे हैं। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

पुलिस थाना सदर ने अभिभावकों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोग भी इस घटना से आक्रोशित हैं और शिक्षा विभाग से कड़ा संज्ञान लेने की मांग कर रहे हैं। पेरेंट्स ने बताया कि पिछले तीन चार दिन से तो बच्चों को इस कदर पीटा गया कि हद हो गई। बच्चों ने बताया कि भोरंज में अंडर 14 टूर्नामेंट को लेकर उन्हें दबाव बनाया गया कि अपने अपने पेरेंट्स भी साथ लेकर चलो जबकि पेरेंट्स की रिटन कंसेंट पहले ही स्कूल को दे दी गई थी। अब पुलिस और शिक्षा विभाग आरोपों को लेकर आरोपी शारीरिक शिक्षक पर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर कोई समझौते पर बात खत्म होगी … इस पर सबकी नजर है।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now