

कांग्रेस के पदाधिकारीयों की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे और थोथा चना बजे घना जैसी हो गई है : भाजपा जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
चाटुकार कांग्रेस पदाधिकारीयों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। अपने शीर्ष नेताओं को खुश करने के लिए अनाप-शनाप बयान बाजी कर चाटुकारिता की सभी हदें लांग दी है। कांग्रेस के हालात प्रदेश और जिला में “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे” और “थोथा चना बजे घना” कहावतों जैसी बन चुकी है। भाजपा के जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि जनता के आशीर्वाद से पांच बार लगातार सांसद बनने वाले अनुराग सिंह ठाकुर पर उंगली उठाने से पहले वह अपना हद और कद दोनों को जान ले। अनुराग सिंह ठाकुर ने आपदा के समय संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले के अंतर्गत आने वाली 17 विधानसभाओं में जहां-जहां आपदाएं हुई वहां का दौरा कर उन्हें मौलिक और फौरी तौर पर राहत पहुंचाने का काम किया और वहीं आपदा के समय गायब कांग्रेस राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू एक दिन का हमीरपुर दौरा कर सांसद पर उंगली उठाकर खुद को हंसी का पात्र बन गए । कांग्रेस प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू हमीरपुर दौरे पर बताएं कि उन्होंने इस दौरे पर कौन सी आपदा राहत लोगों की सहायता करने के लिए प्रदान की गई। प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसी बयानवीरों ने उंगली उठाई सांसद पर और कांग्रेस पदाधिकारीयों ने ही विकास चर्चा के दौरान एक दूसरे पर उंगली छोड़ हाथ खोलकर चर्चाएं की।
विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, नशा निवारण समिति के संयोजक नरेश ठाकुर व राजेश आनंद जैसे लोग जिनका जनाधार शून्य के समान है वह लोग 5 बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर पर उंगली उठाते हैं। भाजपा के छोटे से छोटे कार्यकर्ता की खुले मंच से चुनौती देता है नगर निगम और पंचायती राज के चुनाव में यह सभी कांग्रेसी बयानवीर चुनाव लड़ कर देख ले दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ।
the_ad id=”16212″]


Author: Polkhol News Himachal









