

हिमाचल : आठ लाख किसानों को जारी हुए पीएम किसान विकास योजना में इतने करोड़ रुपये
पोल खोल न्यूज़। शिमला
हिमाचल प्रदेश के आठ लाख किसानों को पीएम किसान विकास योजना में 160 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। वहीं, शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के बारिश और बाढ़ प्रभावित राज्यों के किसानों के लिए योजना की 21वीं किस्त जारी की।
हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में भीषण बाढ़, भूस्खलन से व्यापक क्षति का सामना किया है। इससे किसान परिवारों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा है। इस सहायता का उद्देश्य हाल की आपदाओं से उबरने के लिए किसानों को समय पर राहत प्रदान करना है। वहीं, कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़े रहने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
ये भी पढ़ें:15 दिन में बहाल होंगी प्रदेश की बंद पड़ी सड़कें, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये की किस्त से किसानों को अपनी तत्काल घरेलू जरूरतें पूरी करने, अगले बुवाई सीजन के लिए बीज और उर्वरक खरीदने और खेती फिर से शुरू करने का आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी। वित्तीय सहायता के अलावा यह किस्त इस बात का आश्वासन भी है कि सरकार हर किसान की परवाह करती है और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में उनके संघर्ष में कोई भी पीछे नहीं छूटेगा।


Author: Polkhol News Himachal









