best news portal development company in india

एनआईटी हमीरपुर में सांस्कृतिक गतिविधियाँ और क्लब्स के अंतर्गत आयोजित हुआ आगमन 2025, नए छात्रों का हुआ स्वागत

SHARE:

एनआईटी हमीरपुर में सांस्कृतिक गतिविधियाँ और क्लब्स के अंतर्गत आयोजित हुआ आगमन 2025, नए छात्रों का हुआ स्वागत

पोल खोल न्यूज़। हमीरपुर

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश ने सांस्कृतिक गतिविधियाँ और क्लब्स के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025–26 के नए स्नातक विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत आगमन 2K25 (फ्रेशर्स डे) कार्यक्रम के माध्यम से किया। यह भव्य आयोजन संस्थान के ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक  भगत सिंह ठाकुर रहे। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को नशा-मुक्त और स्वस्थ जीवन जीने के महत्व पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए और अनुशासन तथा स्वास्थ्य को शिक्षा के साथ अपनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में नाटी, भांगड़ा, फ्री-स्टाइल और कॉन्टेम्पररी नृत्य प्रस्तुतियाँ, नाटक और संगीत जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। योगासन के विशेष प्रदर्शन ने शारीरिक और मानसिक संतुलन के महत्व को रेखांकित किया।

शाम का आकर्षण मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों (बैच 2025–26) ने प्रतिभा, प्रश्नोत्तरी और फैशन राउंड्स के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। मिस्टर फ्रेशर का खिताब मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विक्रम (25BME118) को मिला, जबकि मिस फ्रेशर का खिताब आर्किटेक्चर विभाग की ऋषिता सिंह नेगी (25BAR040) ने जीता। इसी अवसर पर एनआईटी हमीरपुर के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव हिलफेयर 2025 की थीम “अस्तित्व: रूट्स बियॉन्ड मिराज” भी प्रस्तुत की गई, जो सांस्कृतिक पहचान और सतही दिखावे से परे गहरे अर्थों का प्रतीक है।

कार्यक्रम का समापन मिस्टर एवं मिस फ्रेशर विजेताओं के सम्मान और सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ, जिसने छात्रों को आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए उत्साहित और प्रेरित किया।

संस्थान के निदेशक प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष नानोटी और डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ. योगेश्वर दत्त शर्मा ने छात्रों को उनकी ऊर्जावान और रचनात्मक प्रस्तुतियों के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों की मेहनत, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की ऊर्जावान और मनमोहक प्रस्तुतियाँ वास्तव में एनआईटी हमीरपुर की जीवंत धरोहर और गतिशीलता को दर्शाती हैं।

 

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!

Follow Us Now