best news portal development company in india

Kangra : युवक की हत्या में बुआ और दो भतीजों को उम्रकैद

SHARE:

Kangra : युवक की हत्या में बुआ और दो भतीजों को उम्रकैद

पोल खोल न्यूज़ | काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बैजनाथ के हारतड़ा नगेड़ के युवक की हत्या में दोषी बुआ और दो भतीजों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पालमपुर धीरु सिंह ठाकुर की अदालत ने यह सजा सुनाई। जानकारी के अनुसार सौरभ राणा निवासी हारतड़ा नगेड़ गाड़ी चालक था। 9 जनवरी 2016 को वह घर से दोपहर का खाना खाकर गाड़ी लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद 11 जनवरी 2016 को सौरभ राणा का शव मंदोल सड़क पर मिला।

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एक और SDM पर महिला पंचायत सचिव ने लगाए दुराचार के आरोप, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, अब DGP को जांच के आदेश

वहीं, सूचना मिलते ही सौरभ के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो पुरुषों और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को बताया गया कि किसी बात पर 11 जनवरी 2016 में रात को सौरभ राणा का पवन कुमार, अनिल कुमार और तानो देवी से झगड़ा हो गया था। इन तीनों ने सौरभ राणा को गाड़ी से निकालकर मारपीट की थी। बाद में आरोपियों ने सौरभ को पकड़ कर डंडों से मारपीट की और उसे अधमरा छोड़कर वहां से भाग गए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now