best news portal development company in india

हिमाचल में एक दिन की राहत के बाद फिर महंगाई का झटका, बढ़े सीमेंट के दाम

SHARE:

हिमाचल में एक दिन की राहत के बाद फिर महंगाई का झटका, बढ़े सीमेंट के दाम

पोल खोल न्यूज़ | शिमला / सोलन

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उपभोक्ताओं को महज एक दिन की राहत के बाद फिर महंगाई का झटका लगा है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कतिपय माल के वहन पर कर (सीजीसीआर) में संशोधन करते हुए सीमेंट पर लगने वाला कर 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है। नई दरें सोमवार रात 12 बजे से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं।

बता दें कि सोमवार सुबह ही जीएसटी दरों में कटौती से सीमेंट के दामों में 35 से 40 रुपये प्रति बैग तक की कमी आई थी। उपभोक्ताओं ने इसे बड़ी राहत माना था। कर में 5 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी से अब सीमेंट के दाम फिर बढ़ गए हैं। अब प्रदेश में एसीसी गोल्ड सीमेंट 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग, एसीसी सुरक्षा सीमेंट 390 से 395 रुपये, बांगड़ सीमेंट 380 से 385 रुपये और अल्ट्राटेक सीमेंट 390 से बढ़कर 395 रुपये प्रति बैग मिलेगा।

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन सुबह ही शीश नवाने पहुंचे भक्त, टौणी देवी, अवाहदेवी, लदरौर में उमड़ी भक्तों की भीड़

वहीं, सीमेंट की कीमतें बढ़ने से सरकारी और निजी दोनों तरह के निर्माण कार्यों की लागत बढ़ेगी। विभाग के सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मंत्रिमंडल की 15 सितंबर की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर यह संशोधन किया गया है। सरकार का तर्क है कि राज्य के राजस्व में वृद्धि और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कदम आवश्यक है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now