

शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन सुबह ही शीश नवाने पहुंचे भक्त, टौणी देवी, अवाहदेवी, लदरौर में उमड़ी भक्तों की भीड़
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
शारदीय नवरात्रों के तीसरे दिन हमीरपुर जिला के देवी मंदिर भक्तों की जयकारों से गूंज उठे। सुबह से ही माता मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हमीरपुर जिला के प्रसिद्ध मंदिरों में सुबह से भक्त पहुंचने शुरू हो गए। संतोषी माता मंदिर लदरौर , टौणी देवी माता मंदिरऔर अवाहदेवी में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया।
नवरात्रों के मद्देनजर मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया गया है, ताकि भक्तों को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो।आवाहदेवी , लदरौर के संतोषी माता मंदिर व टौणी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने नवरात्रि के व्रत भी रखे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: कलंझड़ी देवी के प्रति खास श्रद्धा है रांगड़ा परिवारों की, नवरात्रों में रहती है खूब भीड़
खूब सजाए मंदिर, लगी हैं रौनकें
संतोषी माता मंदिर लदरौर में नवरात्रों के लिए मंदिर को पूरी तरह सजा दिया गया है। सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की आवभगत के लिए मंदिर खुला रहा। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी तरह अवाहदेवी मंदिर को करीब एक क्विटल ताजा फूलों से सजाया गया है।
बता दें कि टौणी देवी माता मंदिर में भक्त आपस में पत्थरों को टकराते हैं। मान्यता है कि टौणी देवी माता पत्थरों के टकराने की आवाज सुन कर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है।


Author: Polkhol News Himachal









