best news portal development company in india

एचआरटीसी बस को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक पलटा, दो श्रद्धालुओं की माैत

SHARE:

एचआरटीसी बस को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक पलटा, दो श्रद्धालुओं की माैत

पोल खोल न्यूज़ | कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरागोपीपुर के साथ ढलियारा में सड़क हादसा हुआ है। हादस में दो श्रद्धालुओं की माैत हो गई जबकि 19 घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार ढलियारा के निकट हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक अगले मोड़ पर हादसे का शिकार हो गया। मंगलवार सुबह चिंतपूर्णी मंदिर से चला ट्रक करीब साढ़े नौ बजे ढलियारा में एक तीखे मोड़ पर तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराकर वहीं रुक गया। हादसे में एक श्रद्धालु जग्गी की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य कुलदीप की अस्पताल में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:युवाओं ने चबूतरा आपदा प्रभावितों की मदद में दिखाई संवेदनशीलता

वहीं, हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। आठ गंभीर घायलों का टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि नवरात्र पर चामुंडा मंदिर में लंगर लगाने के लिए जिला बठिंडा के मोड़मंडी गांव से करीब 35 श्रद्धालुओं का एक जत्था निकला था लेकिन ढलियारा में सरकारी बस को टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाया। लेकिन अगले मोड़ पर ट्रक हादसे का शिकार हो गया। उधर, घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहरा मयंक चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है और आठ घायलों को टांडा रेफर किया गया है। शेष 19 का इलाज सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now