

22 सितम्बर को होगा ईवीएम भंडार कक्ष का त्रैमासिक सत्यापन
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंडी जिले के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के भंडार कक्ष का त्रैमासिक सत्यापन 22 सितम्बर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। भंडार कक्ष को राजनैतिक दलों की उपस्थिति में खोला जाएगा।
ये भी पढ़ें: भूतपूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन मंडी को दिया 51,000 रुपये का योगदान
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है और उनसे अपेक्षा है कि वे स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से ईवीएम वेयर हाउस, भ्यूली मंडी में उपस्थित होकर सत्यापन प्रक्रिया का निरीक्षण सुनिश्चित करें।


Author: Polkhol News Himachal









