best news portal development company in india

Hamirpur : दुकान के बरामदे में टीन शेड बना कर लिया कब्जा

SHARE:

Hamirpur : दुकान के बरामदे में टीन शेड बना कर लिया कब्जा

पोल खोल न्यूज। हमीरपुर

हमीरपुर जिला प्रशासन की ओर से मिनी सचिवालय के गेट पर किराये पर आवंटित दुकानों के आगे बिना अनुमति टीन शेड का निर्माण किया गया है। यहां पर पांच से छह दुकानें प्रशासन की ओर से किराये पर आवंटित की गई हैं इन दुकानों के आगे बरामदा भी है इस बरामदे में एक दुकानदार की और से टीन शेड का निर्माण कर दिया गया है।

 प्रशासन की और से दुकानों के आवंटन के वक्त बरामदे में किसी भी तरह के निर्माण को लेकर छूट नहीं दी गई है। दुकान के अंदर सशर्त निर्माण किया जा सकता है लेकिन बाहरी निर्माण की अनुमति नहीं है। बावजूद यहां पर टीन शेड का निर्माण कर अगल बगल के लिए रास्ता बरामदे में बंद हो गया है। यह मामला जिला प्रशासन के ध्यान में है।

दरअसल मिनी सचिवालय परिसर और मुख्य बाजार में बचत भवन के साथ लगती कई दुकानों को मासिक किराये पर प्रशासन की और से आवंटित किया गया है। आवंटन के वक्त ही अनुबंध में शर्तें भी तय होती हैं। इन शर्तों में निर्माण गतिविधियों को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश होते हैं। ऐसे में अचानक बरामद में निर्माण कर अगल-बगल में आवाजाही को रोके जाने पर सवाल उठ रहे हैं।

 ऐसे में इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। यहां पर आसपास बैंक और डाकघर भी है, ऐसे में लोगों की आवाजाही भी अधिक है

वहीं डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। टीन शेड के निर्माण के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। इस विषय पर जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।

 

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!

Follow Us Now