

दरकोटी में 3 घंटे बंद रहा नेशनल हाइवे नंबर 03, टीचर्स, स्टूडेंट्स, पब्लिक रही परेशान, निर्माण कंपनी पर फिर उठी उंगलियां
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
विवादों से घिरा नेशनल हाइवे नंबर 03 दरकोटी के पास वीरवार सुबह 3 घंटे बंद रहने से टीचर्स, स्टूडेंट्स, पब्लिक को परेशान होना पड़ा। वीरवार सुबह साढ़े सात बजे बंद हुआ नेशनल हाइवे करीब साढ़े दस बजे खुला। इस दौरान स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स परेशान हुए तथा अध्यापकों को कई किलोमीटर पैदल चल ड्यूटी पर पहुंचना पड़ा। वास्तव में ठाणा और दरकोटी के बीच बरसात में हो रही बेतरतीब खुदाई से नेशनल हाईवे पर वाहन निकालना मुश्किल हो गया है। करीब दो किलोमीटर का यह स्ट्रेच कीचड़ से सना हुआ है जहां लगातार गाड़ियां फंस रही है। वीरवार सुबह भी एक लोडेड ट्रक यहां कीचड़ में धंस गया जिस कारण सारा ट्रैफिक जाम हो गया।
ये भी पढ़ें:Himachal weather : बिलासपुर में भारी बारिश, मलबे में फंसीं बसें; राज्य में 566 सड़कें बंद
निर्माण कंपनी की मशीनरी मौके पर होने के बावजूद नेशनल हाईवे को खोलने में तीन घंटे लग गए। इस दौरान आवाहदेवी और हमीरपुर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिनमें अधिकांश स्कूली बसें फंसी हुई थीं। आवाहदेवी की ओर से हमीरपुर जाने वाली गाड़ियों को वाया काले अम्ब डायवर्ट करना पड़ा लेकिन यहां भी रोड तंग होने की वजह से जाम लग गया। यात्रियों सुनीता, विमला, शारदा, गोपालदास, सुरजीत, शेरसिंह, संजीव , पवन इत्यादि ने बताया कि निर्माण कम्पनी की लापरवाही के कारण नेशनल हाइवे का हाल खराब है। इन्होंने कहा कि डंगे न लगाकर मिट्टी के मलबे के ढेर पर सड़क बनाई जा रही है जोकि बारिश में दल दल का रूप धारण कर रही है। लोगों ने ठाणा और दरकोटी के बीच बने नेशनल हाईवे हुई धांधलियों की उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की है। इस स्ट्रेच में गिरे डंगे भी कई सवाल खड़े कर रहे है। मलबे के ढेर पर बन रही सड़क पर भी लोगों ने प्रश्न चिन्ह लगाए हैं।
इस बारे हाईवे इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि सुबह एक ट्रक के फंसने से नेशनल हाइवे बंद हुआ था । निर्माण कंपनी की मशीनरी से ट्रक को हटा रोड चालू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ठाणा और दरकोटी के बीच बदहाल स्थिति को शीघ्र सामान्य कर दिया जाएगा।


Author: Polkhol News Himachal









