

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर नाल्टी में भाजपा मंडल ने मनाया सेवा पखवाड़ा
रक्तदान शिवर, पौधरोपण, शिक्षक सम्मान, हवन यज्ञ कर मोदी की दीर्घायु की कामना की
राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर और आशीष शर्मा कार्यक्रम में रहे मौजूद
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी मंडल हमीरपुर शहरी द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि विधायक सदर आशीष शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना अगर पूरा हो सकता है तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि भारत के विकास के लिए बीते ग्यारह सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मेहनत की है उसी की बदौलत आज देश पूरे विश्व में प्रमुख देशों में शामिल है। कांग्रेस ने महज देश को खोखला करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय प्रधानमंत्रियों के जन्मदिवस होटलों में मनते थे, लेकिन मोदी का जन्मदिन आम लोगों के बीच विभिन्न सामाजिक कार्य कर मनाया जाता है। उन्होंने समस्त लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि आज का दिन विशेष है और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। उनके जन्मदिन पर देशभर में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर गर्व है। उन्होंने अपना जीवन अपने राष्ट्र और जनसेवा में समर्पित किया है। वर्ष 2014 के बाद देश का सुनहरा अध्याय चला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे कि हम दिल्ली से एक रुपया अगर भेजते हैं तो लोगों के पास दस पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन मोदी युग में हर लाभार्थी के खाते में पूरी राशि एकदम से पहुंच रही है। यह मोदी की सोच है कि लाभार्थी को उसका हक सीधे तौर पर मिलना चाहिए। गरीब कल्याण के बारे में अगर किसी ने सोचा है तो वो प्रधानमंत्री मोदी ने।
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर शिक्षकों को हाई कोर्ट से राहत, नियमित करने के आदेश

इस मौके पर पीएचसी नाल्टी में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं सहित सांसद डॉ सिकंदर और विधायक आशीष शर्मा ने भी रक्तदान कर इस महादान में भागीदारी निभाई। इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 70 सेवानिवृत अध्यापकों और आशा वर्कर्स को भी विधायक आशीष शर्मा की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ आयोजित कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने सभी अतिथियों व स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री राजेश ठाकुर, तेन सिंह, बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा, कार्यालय सचिव अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी विक्रांत सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन, मातृशक्ति व युवा मौजूद रहे।

वहीं, कार्यक्रम के दौरान विधायक आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के साथ किए गए धोखे को उजागर करते हुए मातृशक्ति से पूछा कि क्या 1500 रुपए आए। इस पर उपस्थित मातृशक्ति ने एक स्वर में न का जवाब दिया और प्रदेश सरकार को झूठा करार दिया। आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के तीन साल का।कार्यकाल पूरा होने वाला है लेकिन रोजगार के नाम पर युवाओं को महज आश्वासन और आंकड़े ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 के नाम पर ठगा गया। केवल अपने परिवार और मित्रों को सेट किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत के रूप में हिमाचल को 1500 करोड़ जारी किए हैं। सुक्खू सरकार धन्यवाद करने की बजाय इस पर भी सवाल उठा रही है कि यह पैसा किस मद के तहत आएगा। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति ने अगर हॉस्पिटल में डायलिसिस करवाना हो तो एक बार का खर्च ही तीन हजार आ जाता है। हिमकेयर कार्ड बंद कर प्रदेश सरकार ने इन गरीबों के साथ अन्याय किया है। जिसका खामियाजा इस कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा।
Author: Polkhol News Himachal









