

Hamirpur : समीरपुर स्कूल में 156 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा
पोल खोल न्यूज । टौणी देवी (हमीरपुर)
प्राथमिक पाठशाला समीरपुर में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच का शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का आयोजन सांसद मोबाइल स्वास्थ्य हमीरपुर टीम की ओर से किया गया। शिविर में डॉ. शिवानी चौहान, स्टाफ नर्स पूजा ठाकुर, प्रवीण कुमारी, रजनीश चौहान ने बच्चों के रक्त परीक्षण और सामान्य जांच की। शिविर में 85 छात्राओं व 71 छात्राओं की जांच की गई। बच्चों और स्टाफ के सदस्यों ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए सांसद मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया।


Author: Polkhol News Himachal









