

क्रिएटिविटी की मिसाल : पानी में डूबी द्वारिका नगरी का अनोखा मॉडल तैयार
पोल खोल न्यूज़ | टौणी देवी / हमीरपुर
अर्चना कुमारी गांव नोहगी पंचयात टपरे ब्लॉक टौणी देवी ने अपनी अनोखी कला और मेहनत से पानी में डूबी द्वारिका नगरी का सुंदर मॉडल तैयार किया है। करीब 123 सेंटीमीटर लंबे इस मॉडल को एलईडी कवर पर बनाया गया है। खास बात यह है कि इसमें कैलेंडर का प्लास्टिक, कार्डबोर्ड और शादी में पगड़ी के लिए इस्तेमाल होने वाले ngg का उपयोग किया गया है।
इस मॉडल में चारों तरफ छोटे-छोटे छेद कर अंदर लाइटें फिट की गई हैं। जैसे ही लाइटें जलती हैं तो ऐसा प्रतीत होता है मानो द्वारिका नगरी जगमगा उठी हो। मॉडल को खास बनाने वाली बात यह है कि इसे अलग-अलग दिशाओं से देखने पर इसका दृश्य बदलता जाता है और रंग भी बदलते नज़र आते हैं, जबकि इसमें कहीं भी रंगों का इस्तेमाल नहीं किया गया। केवल बैकग्राउंड को पानी का रूप दिया गया है, जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देता है।
ये भी पढ़ें: टपरे में गिरीं दो गौशालाएँ, भैंस की दबकर मौत, परिवारों को भारी नुकसान

टीवी बॉक्स के अंदर लगाए गए राधा-कृष्ण के चित्र भी विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। जब दर्शक इस मॉडल को अलग-अलग कोण से देखते हैं, तो ऐसा आभास होता है जैसे राधा-कृष्ण इसमें घूमते हुए दिखाई दे रहे हों।
इस शानदार द्वारिका नगरी को तैयार करने में कुल पांच दिन का समय लगा।

Author: Polkhol News Himachal









