best news portal development company in india

फोरलेन-नेशनल हाईवे और अन्य सड़कों के किनारे की गई मलबे की अवैध डंपिंग की होगी जांच, आदेश जारी

SHARE:

फोरलेन-नेशनल हाईवे और अन्य सड़कों के किनारे की गई मलबे की अवैध डंपिंग की होगी जांच, आदेश जारी

पोल खोल न्यूज़ | शिमला

हिमाचल प्रदेश में फोरलेन-नेशनल हाईवे (एनएच) और अन्य सड़कों के किनारे की गई मलबे की अवैध डंपिंग की जांच होगी। बताते चलें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के दौरान डंप किया मलबा भारी बारिश होने पर ब्यास में बहकर आया था। इससे बाढ़ की स्थिति बनी और भारी जानमाल का नुकसान हुआ। अब ब्यास की ड्रेजिंग कर मलबा और गाद निकाली जाएगी, ताकि नदी का रास्ता साफ हो सके। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के कार्यों को देखने के लिए बनाई गई विशेष टास्क फोर्स की बैठक में यह फैसला लिया है।

मंगलवार को राज्य सचिवालय में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें अधिकारियों को अवैध डंपिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के दौरान पहाड़ों की कटिंग का मलबा ब्यास नदी के किनारों पर डंप किया गया। यह मलबा भारी बरसात में बहकर ब्यास नदी में चला गया। इससे पानी का स्तर नदी के तल से काफी ऊपर बढ़ गया। हालात यह हैं कि बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों के लिए खतरा बन गया। कई जगह इससे भारी तबाही हुई। गौरतलब है कि केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी फोरलेन के निर्माण पर उठाए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अधिकारी घरों में बैठकर डीपीआर तैयार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मंडी : बिना योजना बनी सड़कों और अवैध डंपिंग ने मचाई सराज में तबाही

बैठक में कहा कि अवैज्ञानिक तरीके से बड़ी-बड़ी मशीनरियां पहाड़ों के कटान में लगाई गईं और टनों के हिसाब से मलबा नदी-नालों के किनारे डंप किया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा व मूसलाधार बारिश के चलते यह मलबा नदी-नालों में जाकर बाढ़ की स्थिति पैदा कर रहा है। चंबा में रावी और किन्नौर जिले में सतलुज नदी में मलबा फेंका गया। परवाणू-सोलन-कैथलीघाट-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-5) चक्कीमोड़ के पास लगातार भूस्खलन से मलबा नालों में फेंका जा रहा है। पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हिमाचल में फोरलेन के निर्माण में कंपनियों की ओर से बेतरतीब फेंके गए मलबे की जांच होगी। इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now