best news portal development company in india

भारी बारिश ने हिमाचल में मचाया तांडव… बस स्टैंड डूबा… बही बसें और कई वाहन

SHARE:

भारी बारिश ने हिमाचल में मचाया तांडव… बस स्टैंड डूबा… बही बसें और कई वाहन

पोल खोल न्यूज़ डेस्क । धर्मपुर/ मंडी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सोमवार रात को हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। इस बार तबाही का केंद्र धर्मपुर बाजार रहा। सोन खड्ड ने इतना विकराल रूप धारण किया कि तबाही मचा दी। रात 11 बजे से जिले के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया और रात एक बजे के करीब यह बारिश इतनी ज्यादा तेज हो गई कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

मंडी जिला के सरकाघाट और धर्मपुर उपमंडलों में भी बेहद ज्यादा बारिश हुई। इस बारिश के कारण यहां बहने वाली साने खड्ड ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर दिया। इस कारण धर्मपुर का बस स्टैंड पूरी तरह से जलमग्न हो गया।

बताते चलें कि इस बस स्टैंड में खड़ी निगम की बसें पानी में डूब गई और कुछ बसें पानी के बहाव के साथ बह गई। खड्ड के किनारे जिन लोगों के घर थे वो भी पानी में डूब गए और यहां खड़े कई निजी वाहन भी पानी के तेज बहाव में बह गए जिसमें स्कूटर, बाइक और कार आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: आपदा की मार: भटेड गांव में गरीब परिवार पर टूटा दुख का पहाड़, पंचायत प्रधान ने खड़े किए हाथ, भूमि देव की पशुशाला धवस्थ

वहीं, घरों में पानी घुसने के कारण लोग घरों की दूसरी मंजिल और छतों पर चढ़ गए। यहां एक होस्टल भी है जिसमें 150 बच्चे थे उन्होंने भी दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाकर अपनी जान बचाई।

उधर, डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि रात को जब तेज बारिश हुई तो पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत ही मैदान में जुट गई थी। लोगों को सुरक्षित निकालने का काम रात भी चला रहा।

एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी

अभी तक किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी मिल रही है जिसे पुष्टि किया जा रहा है। बहुत से वाहन बह गए हैं। घरों और दुकानों में मलबा घुस गया है। अभी सोन खड्ड का जलस्तर सामान्य हो रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर स्थिति का जायजा ले रही हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now