

टौणी देवी में अंडर-14 बास्केटबॉल ट्रायल 13 सितंबर को
दीपा चौहान | टौणी देवी

राज्य स्तरीय अंडर-14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता 20 से 22 सितंबर तक मंडी जिला में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला की लड़कों और लड़कियों की टीमें भी भाग लेंगी।
टीम चयन के लिए ट्रायल शनिवार, 13 सितंबर को सुबह 10 बजे गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टोणी देवी में होंगे। यह जानकारी जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रवक्ता सुरेश कश्यप ने दी।

ये भी पढ़ें: हिमाचल : पहाड़ों को खोद नदी-नालों के किनारे डंप कर दिया तबाही का सामान
उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2012 के बाद की है, वे चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे योग्य खिलाड़ियों को सूचित करें ताकि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा सकें।



Author: Polkhol News Himachal


