

ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे मतदाता सूचियों के प्रारूप
20 से 26 सितंबर तक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित
रजनीश शर्मा | हमीरपुर

स्थानीय निकायों के चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूचियों को तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, जिला की सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता सूचियों के प्रारूप ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: किसी के वेतन में कटौती नहीं होगी, भविष्य में लागू होगा फैसला : सीएम

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी करते हुए जिला की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की विशेष बैठकों की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने जिला के सभी 6 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं की बैठकों के लिए 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं।
उपायुक्त ने जिला के मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को अपनी-अपनी ग्राम सभा में जाकर मतदाता सूचियों के प्रारूप का अवलोकन करके यह सुनिश्चित कर लें कि उनके नाम इन सूचियों के प्रारूप में शामिल हो गए हैं।



Author: Polkhol News Himachal


