

भाटानी में आपदा का कहर, दो परिवार बेघर, स्कूल में मिला अस्थायी सहारा
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर

सुजानपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले भाटानी गाँव में 30 अगस्त की सुबह लगभग 4 बजे अचानक आई आपदा ने दो परिवारों की ज़िंदगी पूरी तरह बदल दी। इस हादसे में धंन्नू राम और वीरो देवी के मकान क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज हो गए। अचानक हुए इस हादसे से दोनों परिवार बेघर हो गए और उनका सारा सामान भी प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पटवारी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
ये भी पढ़ें:अनियंत्रित होकर ढांक से गिरी गाड़ी, 2 की मौत, महिला गंभीर घायल

गाँव के लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद पंचायत प्रधान और पटवारी ने मिलकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने की व्यवस्था की। दोनों परिवारों को फिलहाल स्थानीय स्कूल में अस्थायी रूप से ठहराया गया है, ताकि उन्हें तुरंत छत और सुरक्षा मिल सके।
गाँव के लोगों का कहना है कि प्रशासन से जल्द ही स्थायी पुनर्वास और मुआवज़े की उम्मीद की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने सरकार से माँग की है कि ऐसे आपदाग्रस्त परिवारों को राहत राशि और रहने के लिए पक्का इंतज़ाम जल्द किया जाए।




Author: Polkhol News Himachal


