best news portal development company in india

सेवा भारती हिमाचल प्रान्त की जिला इकाई हमीरपुर ने भरेड़ी, पपलाह और धिरड़ में आपदाग्रस्त परिवारों में वांटी राहत सामग्री

SHARE:

सेवा भारती हिमाचल प्रान्त की जिला इकाई हमीरपुर ने भरेड़ी, पपलाह और धिरड़ में आपदाग्रस्त परिवारों में वांटी राहत सामग्री

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

सेवा भारती हिमाचल प्रान्त की जिला इकाई हमीरपुर ने भरेड़ी, पपलाह और धिरड़ में भारी बारिश से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। भारी बरसात के कारण मकान गिरे लोग जान बचाकर भागे उनका जरूरत का सामान मलबे में दब गया और इन परिवारों के घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वह दूसरों के घरों में या सरकारी संस्थानों में रहने के लिए मजबूर हैं। इस विकट घड़ी में सेवा भारती के स्वयंसेवक प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आए।

समाजसेवी संस्था सेवा भारती ने भरेड़ी,पपलाह व धिरड़ में बिस्तर, तिरपाल, गद्दे, चद्दर, वालटी, वर्तन, गैस चुलहा, कम्बल, सौर ऊर्जा लाइट, कॉपियां, बैग, भोजन पेटी व घरेलू जरूरत की चीजें आवंटित की। इस राहत कार्य का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना है जिनके घर और सामान प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। संस्था के स्वयंसेवकों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जरूरतमंद लोगों की पहचान की और उन्हें राशन, कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की।

ये भी पढ़ें: सर्वकल्याणकारी संस्था के सम्मान समारोह में सुक्खू सरकार रही निशाने पर, आशीष और राणा ने याद दिलाई 15- 15 सौ रुपए की गारंटी

सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी एक प्रमुख सामाजिक और सेवा-उन्मुखी संस्था है, जो आपदा राहत और सामाजिक कल्याण के कार्यों में सक्रिय रूप से लगी हुई है। सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के 15 केन्द्रो पर आपदा राहत शिविर चला रही है। इस कार्य में लगभग 500 कार्यकर्ता दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सेवा भारती जिला इकाई हमीरपुर ने गाँव पपलाह से ख्यालीराम शर्मा , केसरी देवी , संजीव कुमार, धर्मी देवी व गाँव धिरड़ से निम्मो देवी के परिवारों को राहत सामग्री आवंटित की। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री राकेश प्रभाकर विशेष तौर पर उपस्थित रहे साथ ही जिला इकाई के अध्यक्ष समीर कालरा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हरि दास, जिला सचिव रमेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा, अजीत शर्मा,प्रधान ग्राम पंचायत पपलाह अंकुश सैणी, उप प्रधान अनूप शर्मा,विक्रम ठाकुर,अमित शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति सहयोगी बने।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now