

कैलाश संस्था के स्वयंसेवियों ने आपदा के समय पेश की मिसाल
संजय ठाकुर | ऊहल

भरमौर क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के दौरान जब वायुसेना का हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर उतरा तो श्रद्धालुओं की आँखों से खुशी और राहत के आंसू छलक पड़े। यह दृश्य केवल एक रेस्क्यू नहीं, बल्कि जीवन की नई उम्मीद बन गया।

हमीरपुर की कैलाश मणिमहेश लंगर संस्था के स्वयंसेवी इस पूरे समय लगातार यात्रियों की सेवा में जुटे रहे। संस्था के कैशियर अमित धीमान, मनोज शर्मा, अंकुश चौहान सहित अन्य स्वयंसेवियों ने दिन-रात यात्रियों को भोजन और सहयोग उपलब्ध कराया। संस्था के मीडिया प्रभारी केशव शर्मा ने बताया कि संकट की इस घड़ी में केवल हमीरपुर का लंगर ही लगातार सेवाभाव से चल रहा था।
अब जब सभी स्वयंसेवी सुरक्षित हमीरपुर लौट आए हैं, तो सोमवार को उनके स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।



Author: Polkhol News Himachal


