best news portal development company in india

बलोह पंचायत में सरकारी भूमि ट्रांसफर किए बिना मंदिर निर्माण को लेकर बीडीओ बमसन को शिकायत, दो दिन में प्रधान और सचिव से मांगा जवाब

SHARE:

बलोह पंचायत में सरकारी भूमि ट्रांसफर किए बिना मंदिर निर्माण को लेकर बीडीओ बमसन को शिकायत, दो दिन में प्रधान और सचिव से मांगा जवाब

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला में बलोह पंचायत के तहत सरकारी भूमि को बिना ट्रांसफर किए मंदिर निर्माण को लेकर बीडीओ बमसन को शिकायत की गई है , शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है। शिकायत कर्ता कुलजीत सिंह पुत्र अनंत राम गांव बलोह उपतहसील लंबलू ने 4 सितंबर को विकास खंड अधिकारी बमसन को लिखित शिकायत सौंप मामले की पूरी जांच करवा उचित कार्यवाही की मांग की है। शिकायत कर्ता के मुताबिक सरकारी भूमि पर कब्जा करने और पंचायत द्वारा रखा सरकारी सीमेंट का दुरुपयोग भी किया जा रहा है।

वहीं विकास खंड अधिकारी बमसन के कार्यालय क्रमांक संख्या: 12551-53/04-09-2025 के तहत ग्राम पंचायत बलोह की प्रधान लता देवी और सचिव राज कुमार को प्रेषित नोटिस में खसरा नंबर 438 जोकि रिजर्व पूल में है, की स्थिति स्पष्ट करने बारे कहा गया है। विकास खंड अधिकारी ने पंचायत प्रधान और पंचायत सचिव से निम्न दो मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

ये भी पढ़ें :पहले दरारें आई, फिर सपनेहड़ा में गिर गया अश्वनी कुमार का कच्चा मकान

1. पंचायत के निर्णय (प्रतिलिपि सलंगन) में यह कहा गया कि उक्त भूमि पर कार्य ग्राम वासियों की सहमति से करवाया जा रहा है। जैसा की आपको विदित है कि सरकारी भूमि पर कार्य करवाने के लिए उस भूमि का हस्तांतरण आवश्यक है, अन्यथा उसे अतिक्रमण माना जाएगा। इस स्थिति में पंचायत का दायित्व है कि वह राजस्व विभाग से साथ उक्त मामले की जांच करे और यदि यह अतिक्रमण है तो उसे राजस्व विभाग के साथ मिल के हटाया जाए। (पत्र संख्या DRO/OK/Misc 3000-10 दिनांक 02-06-2025 की अनुपालना में)

2. साथ ही साथ उक्त स्थान पर सरकारी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी फोटो सलंग्न है। इस मामले की भी छानबीन करके बताया जाए कि सरकारी सीमेंट का प्रयोग मंदिर में किस कार्य के अंतर्गत किया जा रहा है।

विकास खंड अधिकारी ने सभी प्रश्नों का स्पष्ट उत्तर व्यतिगत रूप से दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now