

समाजसेवी जीतेन्द्र ठाकुर ने चबूतरा में आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को बाँटी राहत समाग्री
संजय ठाकुर | ऊहल

आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की चबूतरा पंचायत मे हुए भुसखलन और आपदा से प्रभावित हुए परिवारों के पास जाकर उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और गाँव का जायजा लिया। इस भयानक मंजर को देखकर मेरा ह्रदय व्याकुल हो उठा। इसके साथ ही अति निर्धन परिवार सुनील कुमार सुपुत्र वंशी लाल को कुछ राहत सामग्री बांटी जिनका घर ज़मीन इस आपदा में बह गया साथ में लोगो के लिए लगाए गए राहत शिविर का भी जायजा लिया । ईश्वर से प्रार्थना करता हुँ कि अब ये बारिश का मंजर थम जाए और सभी सुरक्षित रहे।
इसके साथ ही स्थानीय लोगों से मिलकर लोगों का कुशल क्षेम जाना और स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा का भी आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा कि, “मै विश्वास दिलाता हुँ कि मेरे से प्रभावित परिवारों की मदद करने की हर संभव कोशिश करी जाएगी और में सरकार से और माननीय विधायक जी से तथा सभी समाज सेवियों से अपील करूँगा की जितना हो सके प्रभावित परिवारों की उतनी मदद की जाए। मानवता का धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है ।।”



Author: Polkhol News Himachal


