

मिशन शक्ति के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए लैंगिक समानता पर जागरूकता शिविर आयोजित
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

मिशन शक्ति के अंतर्गत गुरुवार को मटन सिद्ध, कंज्याण और लम्बलू में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए लैंगिक समानता पर आधारित विशेष क्षमता निर्माण जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया । शिविरों की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने की । इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही।

वहीं शिविरों जेंडर स्पेशलिस्ट वंदना ठाकुर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लैंगिक समानता का मतलब समझाते हुए बताया लैंगिक समानता का मतलब है पुरुषों और महिलाओं के बीच समान अवसर और अधिकार। उन्होंने कहा कि लेकिन दुख की बात है कि अब तक हम इसे समाज में पूरी तरह से लागू नहीं कर पाए हैं, और महिलाओं को उनके अधिकारों से अनजान रखा गया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं केवल पेशेवर जीवन में ही नहीं, बल्कि घरेलू जिम्मेदारियों में भी महान होती हैं।
ये भी पढ़ें: हिमाचल के 19.5 लाख उपभोक्ताओं को डिपुओं में महंगी मिलेगी उड़द और चना दाल

उन्होंने कहा कि वे घर के कामों से लेकर बच्चों की देखभाल तक हर जिम्मेदारी को कुशलता से निभाती हैं। यही कारण है कि वे मल्टीटास्किंग में निपुण होती हैं और कई कामकाजी महिलाएं पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखती हैं। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी महिलाएं अपने सपनों को पूरा करने के अवसर से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि हम महिला सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास करें, ताकि हम एक ऐसा समाज बना सकें, जहां हर महिला को उसके सपने साकार करने का पूरा अवसर मिले।

Author: Polkhol News Himachal


