

एनआईटी हमीरपुर में दूसरा अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान सम्मेलन शुरू
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर का रसायन विज्ञान विभाग 4 से 6 सितंबर तक “अणुओं से पदार्थों तक: सतत भविष्य के लिए रसायन विज्ञान (एम2केमएसएफ-2025)” विषय पर दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। 2024 में आयोजित पहले सम्मेलन की सफलता के बाद यह दूसरा आयोजन शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और छात्रों को एक साझा मंच पर लाकर टिकाऊ अणुओं और पदार्थों के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

सम्मेलन का शुभारंभ 4 सितंबर की सुबह निदेशक प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. के.एस. घोष, आयोजन अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश और सचिव डॉ. राज कौशल को बधाई दी और कहा कि यह सम्मेलन नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप अंतःविषय अनुसंधान को बढ़ावा देगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा ने टिकाऊ सामग्रियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सम्मेलन अनुवाद संबंधी शोध और नए स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करेगा।
ये भी पढ़ें: Solan : ओच्छघाट में घर पर पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान, छत तोड़ आंगन में अटकी

कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के फ्री स्टेट विश्वविद्यालय से प्रो. हेंड्रिक स्वार्ट और प्रो. कूस टेरब्लांस विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन संकाय सदस्यों, वैज्ञानिकों और युवा शोधार्थियों के बीच सहयोगात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देगा। सम्मेलन में आईआईटी इंदौर, सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर, वीएनआईटी नागपुर, एनआईटी श्रीनगर, एनआईटी दुर्गापुर, पंजाब विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के कुलपति प्रो. महावीर सिंह भी इस सम्मेलन में मुख्य व्याख्यान देंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 60 प्रतिभागी मौखिक और पोस्टर प्रस्तुति के रूप में अपने शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों को रासायनिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में नवीनतम शोध उपलब्धियों को साझा करने का एक प्रभावी मंच प्रदान करेगा।



Author: Polkhol News Himachal


