best news portal development company in india

सेवा निवृत्ति पर अनोखा उपहार, दिए गए फलदार पौधे

SHARE:

सेवा निवृत्ति पर अनोखा उपहार, दिए गए फलदार पौधे

संजय ठाकुर | ऊहल

टौणी देवी पंचायत के पंजोट गांव में सूबेदार अश्वनी कुमार शर्मा की सेवा निवृत्ति अवसर पर एक अनोखी पहल देखने को मिली। भूमि देव शास्त्री और उनके भाई पंडित रमेश ने उन्हें उपहारस्वरूप दो फलदार पौधे भेंट किए। जहां अधिकांश लोग महंगे उपहार लेकर पहुंचे थे, वहीं फलदार पौधों को देखकर सभी मेहमान प्रसन्न हो उठे।

ये भी पढ़ेंHimachal: दुश्वारियां बरकरार, राज्य में भूस्खलन से 1292 सड़कें बंद

कार्यक्रम में डीजे भी लगाया गया था, लेकिन उसका प्रयोग बेहद सामान्य आवाज़ में ही किया गया और रात के समय इसका बिल्कुल भी उपयोग नहीं हुआ। इससे मेहमानों को आपस में खुलकर बातचीत करने का अवसर मिला। वहीं महिलाओं ने अपनी संस्कृति के गीत गाकर कार्यक्रम को और खास बना दिया। इस मौके पर भूमि देव शास्त्री ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया।

यह जानकारी भूमि देव शास्त्री सुरक्षक गौ सेवा समिति परनाली की ओर से दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now