

कढ़ियार गाँव में शॉर्ट सर्किट से घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
संजय ठाकुर। ऊहल/ टौणी देवी
आज सुबह करीब 6 बजे कढ़ियार गाँव में संजय कुमार पुत्र रोशन लाल के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग इतनी तेज हो गई कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। लपटों की वजह से घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानी हानि नहीं हुई। हालांकि मकान और घरेलू सामान जल जाने से परिवार को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि संजय 45 % हैंडीकैप्ड है।
ये भी पढ़ें: मिशन शक्ति को लेकर जिला भर में आयोजित होंगे जागरूकता शिविर
पंचायत प्रधान राकेश ने घटना का जायजा लेते हुए बताया कि परिवार को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं, उपप्रधान सचिन ने बताया कि शार्ट सर्किट की बजह से संजय कुमार के घर की दूसरी मंजिल पूरी जलकर राख हो चुकी है। कोई जनि नुकसान नहीं हुआ है। सुबह उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। गरीब परिवार है और काफी नुकसान हो चूका है।

Author: Polkhol News Himachal


