best news portal development company in india

अखिल भारतीय इंटर एनआईटी फैकल्टी एवं स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में एनआईटी हमीरपुर उपविजेता

SHARE:

अखिल भारतीय इंटर एनआईटी फैकल्टी एवं स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में एनआईटी हमीरपुर उपविजेता

रजनीश शर्मा | हमीरपुर

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर की क्रिकेट टीम ने 11 से 14 दिसंबर 2025 के दौरान एनआईटी भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय इंटर एनआईटी फैकल्टी एवं स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर के 24 एनआईटी संस्थानों की टीमों ने भाग लिया।

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. एच. एम. सूर्यवंशी तथा कुलसचिव डॉ. अर्चना नानोटी ने टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम कप्तान डॉ. सुरेंद्र सोनी, कोच सह प्रबंधक डॉ. अनुप कुमार एवं राकेश जमालता ने भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के अनुशासित, एकजुट और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

टीम कप्तान डॉ. सुरेंद्र सोनी ने जानकारी दी कि एनआईटी हमीरपुर क्रिकेट टीम वर्ष 2022 से अखिल भारतीय इंटर एनआईटी फैकल्टी एवं स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में नियमित रूप से भाग ले रही है। टीम वर्ष 2023 में टूर्नामेंट की चैंपियन रही, जबकि वर्ष 2024 एवं 2025 में उपविजेता बनी। टीम का यह निरंतर शीर्ष स्तर का प्रदर्शन खिलाड़ियों की गुणवत्ता, प्रतिबद्धता और खेल भावना को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: नशे के हॉटस्पॉट की पहचान शुरू, इतनी पंचायतों में तस्करी की सूचनाओं की गई समीक्षा

टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में एनआईटी हमीरपुर ने एनआईटी दुर्गापुर तथा एनआईटी पटना को 100 से अधिक रनों से पराजित किया। इन मैचों में डॉ. सुरेंद्र सोनी और डॉ. विवेक तिवारी ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। गेंदबाजी में डॉ. मनीष, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. अमन, डॉ. सुरेंद्र सोनी एवं इंजीनियर अनिल ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीमों को कम स्कोर पर समेटा।

क्वार्टर फाइनल में एनआईटी हमीरपुर ने एनआईटी मणिपुर को 8 विकेट से पराजित किया। इस मुकाबले में रवि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। सेमीफाइनल में एनआईटी हमीरपुर ने कड़े मुकाबले में एनआईटी पुडुचेरी को हराया, जिसमें आकाश और डॉ. अमन की बल्लेबाजी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

एनआईटी श्रीनगर के विरुद्ध फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। टॉस जीतकर एनआईटी श्रीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए। एनआईटी हमीरपुर की ओर से डॉ. सुरेंद्र सोनी, डॉ. टी. पी. शर्मा, डॉ. मनीष, डॉ. विवेक तिवारी एवं डॉ. अमन कुमार ने उत्साहपूर्ण गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट लिए।

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनआईटी हमीरपुर की टीम ने कुछ शुरुआती विकेट गंवाए। डॉ. अमन और डॉ. नीरज ने पारी को संभालने का प्रयास किया। डॉ. नीरज द्वारा लगाए गए पांच दर्शनीय छक्कों ने रन-चेज को गति प्रदान की, किंतु दुर्भाग्यवश रन लेते समय हुई भ्रम की स्थिति में वे रन आउट हो गए। अन्य बल्लेबाजों के भरपूर प्रयास के बावजूद एनआईटी हमीरपुर की टीम 10 रन से लक्ष्य से चूक गई।

टूर्नामेंट में डॉ. विवेक तिवारी को उनके उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ तथा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एनआईटी हमीरपुर की टीम ने अखिल भारतीय इंटर एनआईटी क्रिकेट टूर्नामेंट के विभिन्न संस्करणों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी एनआईटी टीमों ने एनआईटी हमीरपुर के निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। डॉ. अनुप कुमार एवं राकेश जमालता ने बताया कि डॉ. विवेक शर्मा, गौरव शर्मा तथा राम निवास माहिया इस टूर्नामेंट की नई खोज रहे।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now