

नशे के हॉटस्पॉट की पहचान शुरू, इतनी पंचायतों में तस्करी की सूचनाओं की गई समीक्षा
पोल खोल न्यूज़ । शिमला

हिमाचल प्रदेश में पंचायत स्तर पर नशों के हॉटस्पॉट की पहचान शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर सोमवार को प्रदेश की 234 पंचायतों में नशा निवारण समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठकों के माध्यम से नशा निवारण समितियों को पुनर्गठित करके सक्रिय करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में प्रदेश की 234 अत्यधिक नशा-प्रभावित पंचायतों में नशा निवारण समितियों की बैठकें आयोजित की गईं। बैठकों में नशा तस्करी से संबंधित स्थानीय सूचनाओं की समीक्षा की गई। नशों के खिलाफ जागरूकता अभियानों की रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा आगामी रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें: Himachal: बद्दी में वन रक्षक 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इसके अलावा बैठकों में पंचायत स्तर पर नशों के खिलाफ सामुदायिक सहभागिता को मजबूत बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। बैठकों में समितियों के सदस्यों से स्थानीय स्तर पर नशा करने वालों और तस्करों की गतिविधियों की भी जानकारी हासिल की गई। बैठकों में प्राप्त जानकारी के आधार पर अब प्रभावी रणनीति तैयार कर सख्त एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर 2 दिसंबर को धर्मशाला में हुई 6वीं राज्य स्तरीय नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत इन बैठकों का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर नशे के विरुद्ध यह लड़ाई केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि जन-आंदोलन के रूप में लड़ी जा रही है।


Author: Polkhol News Himachal








