best news portal development company in india

समरस समाज के निर्माण से ही संगठित भारत राष्ट्र का सपना साकार होगा : पंकज भारतीय

SHARE:

समरस समाज के निर्माण से ही संगठित भारत राष्ट्र का सपना साकार होगा : पंकज भारतीय

पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

जाति पाति विहीन समाज, समृद्ध समाज निर्माण के साथ भारत संगठित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष कार्यक्रम के उपलक्ष में हीरा नगर बस्ती हमीरपुर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा नगर में संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत के सह मंत्री पंकज भारतीय ने कहा कि भारत आज संपूर्ण विश्व की दशा और दिशा तय करने में महत्वपूर्ण कारक सिद्ध हो रहा है।

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता पंकज भारतीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना सन् 1925 में विजयादशमी के दिन हुई। संघ ने अपनी इस यात्रा में अनेक प्रकार के अवरोधों का सामना किया, लेकिन आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश भर में अपनी स्वीकार्यता बना चुका है तथा चहुं ओर सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का विषय समाज के समक्ष रखा है जिसमें स्वदेशी का भाव सब में जगे।

ये भी पढ़ें :अब झनिक्कर में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो रही देरी पर जताया विरोध

अपनी संस्कृति, अपनी भाषा, अपने संस्कारों के प्रति सब में भाव का जागरण हो। परिवारों में संस्कार आए, समाज में छुआछूत का भेदभाव न हो तथा अपना सारा समाज समरस बने। अपने अधिकारों की तो हम बात करते हैं लेकिन साथ में जो नागरिक कर्तव्य हैं उनका भी हम पालन करें तथा पर्यावरण के संरक्षण हेतु आज जो चुनौतियां हैं उन चुनौतियों का समाधान तभी हो सकता है जब हम अपने पर्यावरण के प्रति सजग और जागरूक होंगे। समाज में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे जन जागरण अभियान चलाकर समाज में बढ़ रही इस कुरीति को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

हिंदू सम्मेलन में टपरे टौनी देवी मंदिर के महंत सर्वेश्वर आनंद जी महाराज मुख्य अतिथि रहे। महंत जी ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन संस्कृति पूरी दुनिया को एक नई राह दिखा सकती है और इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। बच्चों तथा युवाओं में संस्कार देने की परम्परा हमारे परिवारों में प्राचीन काल से थी, लेकिन आज भौतिकता के युग में उन संस्कारों में कमी दिखाई दे रही है। हिंदू सम्मेलन में 500के लगभग जन समुदाय उपस्थित रहा। सादिक़ चौधरी द्वारा ‘ लगने तुमसे लगा बैठे’ सुन्दर भजन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के समापन के बाद सभी आए हुए सनातनियों/भक्तजनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था रखी गई थी। यह आयोजन हिन्दू सम्मेलन समिति हीरा नगर /कृष्णानगर के द्वारा किया गया था। महिला मण्डल कृष्णानगर एवं लोक गायिका श्रीमती पल्लवी चंदेल ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम के आयोजन राजेश ने सभी आए हुए सनातनियों का धन्यवाद किया।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now