

-
अब झनिक्कर में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो रही देरी पर जताया विरोध
-
एफडीआर तकनीक से बन रही सड़क अब भी कई जगह कच्ची
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
अब झनिक्कर में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवीं सड़क का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा न होने पर विरोध जताया है। ग्रामीणों केहर सिंह, जोगिंदर सिंह, लेखा रानी, रमेश चंद, प्रोमिला देवी, विमला देवी, रत्नी देवी , तारा देवी, लीला देवी, मीनू, पानो देवी, अंकित, संजय, बांकू इत्यादि ने कहा कि धूल मिट्टी से जनता परेशान है लेकिन सड़क निर्माण में अनावश्यक देरी से संबंधित विभाग अनजान बना हुआ है। जानकारी के अनुसार इस 9 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत काफी पहले की गई थी, लेकिन बरसात के कारण समय पर टारिंग नहीं हो सकी। इसके बाद प्लांट ऑपरेटर की मृत्यु के चलते कार्य और अधिक प्रभावित हुआ। अब लंबा समय बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें :बढ़ार–झनिक्कर–वाया कैहरवी सड़क: अधूरा निर्माण बना लोगों की परेशानी, धूल मिट्टी ने बढ़ाई दिक्कतें
स्थानीय लोगों का कहना है कि एफडीआर तकनीक से बनी यह सड़क अभी कई जगह कच्ची अवस्था में है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और छोटे वाहनों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एफडीआर तकनीक से सड़क निर्माण में समय अधिक लगता है, लेकिन इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन बढ़ता है। सड़क को पूरी तरह पक्का करने के बाद ही इसकी वास्तविक गुणवत्ता सामने आएगी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि शेष कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा।


Author: Polkhol News Himachal









