

प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र जनता को समर्पित :कैप्टेन रणजीत राणा
दीपा चौहान | टौणी देवी
सहकारी सभा बारी द्वारा सिविल अस्पताल टौणी देवी के पास अपना भारतीय जन औषधि केंद्र खोला है जिसका शुभारम्भ सुजानपुर के विधायक कैप्टेन रणजीत राणा ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सहकारी सभा की प्रबंधक समिति व कर्मचारी वर्ग की सराहना की और कहा कि सभा द्वारा जनहित में जन औषधि केन्द्र खोल कर सहकारिता के मूल सिद्धांत को साकार किया है।
उन्होंने कहा कि यह केन्द्र जनता को समर्पित है क्यूंकि यहाँ पर 50 से 90 प्रतिशत कम दर पर सस्ती दवाईयां लोगों को उपलवध होगी।
ये भी पढ़ें :जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी प्रवेश परीक्षा का सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन


Author: Polkhol News Himachal








