

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी प्रवेश परीक्षा का सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
स्वर्ण जयंती राजकीय (उत्कृष्ट) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा अत्यंत शांतिपूर्ण, अनुशासित तथा प्रभावी ढंग से संपन्न हुई। यह आयोजन पाठशाला के सुदृढ़ प्रबंधन, अग्रिम तैयारी एवं सामूहिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिससे विद्यालय की कार्यशैली और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। पाठशाला के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर कुल 391 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें से 281 विद्यार्थियों जिसमें 150 लड़कों और 131 लड़कियों ने परीक्षा में सहभागिता दर्ज करवाई। परीक्षा दिवस की शुरुआत से ही पाठशाला परिसर में सुव्यवस्था, शांति एवं अनुशासन का वातावरण बना रहा, जिससे परीक्षार्थियों को एक सकारात्मक और तनावमुक्त वातावरण उपलब्ध हो सका।
पाठशाला प्रबंधन द्वारा न केवल परीक्षार्थियों की सुविधा का ध्यान रखा गया, बल्कि उनके साथ आए अभिभावकों के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए। अभिभावकों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इन व्यवस्थाओं से अभिभावक अत्यंत संतुष्ट नजर आए और उन्होंने पाठशाला प्रबंधन की संवेदनशील सोच एवं मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की। परीक्षा के सुचारु एवं व्यवस्थित संचालन में पाठशाला की एन.सी.सी. कैडेट्स तथा स्काउट-गाइड इकाई का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इन स्वयंसेवकों ने पूर्ण अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षों तक पहुंचाने, मार्गदर्शन देने तथा अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। उनका यह योगदान सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और संगठन कौशल का प्रेरणादायक उदाहरण बना।
ये भी पढ़ें :Himachal Weather: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार
परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक हेम लाल, पर्यवेक्षक सालिम मियां एवं सुरेश कुमारी ने समस्त स्टाफ, एन.सी.सी. तथा स्काउट-गाइड इकाई के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के आपसी समन्वय और सक्रिय सहभागिता के कारण ही परीक्षा का आयोजन इतनी कुशलता और पारदर्शिता के साथ संभव हो पाया। परीक्षा के दौरान केंद्र पर पूर्ण शांति, सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखा गया। स्वच्छता, प्रवेश-निकास व्यवस्था, समयबद्धता और मार्गदर्शन जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
परीक्षा केंद्र पर उपस्थित अभिभावकों ने पाठशाला के उत्कृष्ट प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे एक “आदर्श परीक्षा केंद्र” बताया। यह सफल आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के कुशल नेतृत्व, समर्पण और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है। प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा एवं उनकी टीम ने यह सिद्ध किया कि सुनियोजित व्यवस्था और सहयोग की भावना से किसी भी दायित्व को प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निभाया जा सकता है।


Author: Polkhol News Himachal








