

संकल्प 2025 : टौणी देवी स्कूल में प्रतिभा, परंपरा और अनुशासन का भव्य संगम, धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (उत्कृष्ट) टौणी देवी में वार्षिकोत्सव ‘संकल्प 2025’ का भव्य आयोजन उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्यातिथि सुजानपुर विधायक रणजीत सिंह राणा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जबकि एनसीसी, स्काउट्स-गाइड्स व स्वयंसेवकों के अनुशासित मार्च पास्ट ने सभी को प्रभावित किया।
प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, खेलकूद व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली नाटी, गिद्धा, राजस्थानी व हरियाणवी नृत्य, देशभक्ति प्रस्तुतियां और कराटे प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे।
ये भी पढ़ें:अटल जन्मोत्सव की तैयारी: अटल प्रेम सेवा संस्था करेगी जनसेवा को समर्पित कार्यक्रम

मुख्यातिथि ने शिक्षा, अनुशासन और नशा मुक्ति पर जोर देते हुए मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। +2 विज्ञान वर्ग में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं सहित कुल 300 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विधायक रणजीत राणा ने खेल मैदान से जुड़ी मांगों को स्वीकार करते हुए आवश्यक सहयोग की घोषणा भी की।


Author: Polkhol News Himachal









