

राजपूत महासभा हमीरपुर ने शुरू किया जनजागरण अभियान, विभिन्न मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
राजपूत महासभा हमीरपुर ने अपने जनजागरण अभियान के तहत भोरंज ब्लॉक के विभिन्न गांवों में बैठकों का आयोजन करके अपने समुदाय को एकजुट और सजग करने का अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान के तहत बैठक में क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख लोगों व पदाधिकारियों ने शिरकत की । जिसमें सभा के पदाधिकारियों ने आर्थिक आधार पर आरक्षण ,सामान्य वर्ग आयोग,अनुसूचित जाति जनजाति प्रताड़ना अधिनियम के दुरुपयोग को रोकने ,सामान्य वर्ग की पंचायती राज चुनावों में अन्य वर्गों से अत्यधिक जमानत राशि वृद्धि,सभी आयोगों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में निर्धारित फीस में बेरोजगारों के साथ भारी विषमता के मामलों पर विचार विमर्श किया और सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के समक्ष भी अपनी मांगों को रखने पर विचार हुआ।

बैठकों में सुशील ठाकुर महासचिव भोरंज ब्लॉक,जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवीर राणा,वित सचिव रविंद्र सकलानी,कार्यकारिणी सदस्य मनजीत सकलानी ,जय चंद ठाकुर गाडोला,देश राज ,अक्षय ठाकुर गाडोला ,कमल ठाकुर ,सुरेश ठाकुर,वरुण ठाकुर , पवन rangda,थानेदार पृथी ठाकुर,गोलू ठाकुर , हेम राज ठाकुर ,vipan ठाकुर,संजय ठाकुर, सम्मी ठाकुर , विवेक ठाकुर सहित अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित रहे और जोर शोर से सभा को मजबूत करने प्रण लिया गया। ये जानकारी राजपूत महासभा हमीरपुर जिला के महासचिव जोगिंदर ठाकुर ने लिखित बयान जारी कर दी।


Author: Polkhol News Himachal








