

एड्स पर विजय का संदेश : टौणी देवी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम के ज़रिए एकजुटता और करुणा की मिसाल
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
टौणी देवी के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विश्व एड्स दिवस पर रेड रिबन क्लब के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रमों ने ज्ञान, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का अनूठा उदाहरण पेश किया। विद्यार्थियों ने रेड रिबन के आकार में मानव श्रृंखला बनाकर एड्स के प्रति जागरूकता का प्रभावशाली संदेश दिया।
ये भी पढ़ें:गुरदासपुर–मुकेरियां रोड पर दाऊवाल मोड़ पर पुलिस–बदमाश मुठभेड़, दो अपराधी घायल
कार्यक्रम में भ्रांतियों को दूर करने, सही जानकारी फैलाने और पीड़ितों के प्रति सम्मान व करुणा की भावना विकसित करने पर जोर दिया गया। प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने समाज से एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव मुक्त व्यवहार की अपील की। इस प्रेरक पहल के साथ यह संदेश दिया गया कि सही जानकारी और सामाजिक एकजुटता से एड्स पर विजय पाई जा सकती है।


Author: Polkhol News Himachal








