

गुरदासपुर–मुकेरियां रोड पर दाऊवाल मोड़ पर पुलिस–बदमाश मुठभेड़, दो अपराधी घायल
पोल खोल न्यूज। मुकेरियां
इंफो बॉक्स
- स्थान: दाऊवाल मोड़, गुरदासपुर–मुकेरियां रोड
- समय: रात 1 बजे
- घायल बदमाश: नवीन, कुश
- बरामदगी: 2 पिस्तौल, ग्रेनेड, काला बैग
- जांच एजेंसियां: फॉरेंसिक टीम, बम निरोधक दस्ते
- जुड़ा मामला: थाना सिटी गुरदासपुर पर हुआ ग्रेनेड हमला
- पुलिस अधिकारी: एसपी जुगराज सिंह
गुरदासपुर–मुकेरियां रोड स्थित दाऊवाल मोड़ पर देर रात एक बड़ी क्राइम घटना सामने आई, जहां पुलिस और दो बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। रात करीब 1 बजे हुई इस कार्रवाई में दोनों बदमाश — नवीन और कुश — पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने एक काले बैग में रखा ग्रेनेड, दो पिस्तौल और अन्य सामान बरामद किया। सुरक्षा को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने मौके को सील कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी हाल ही में थाना सिटी गुरदासपुर पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहे हैं। पुलिस इस कड़ी में पूछताछ को आगे बढ़ा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे अगली कौन-सी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
लगातार नाकाबंदी में फंसे बदमाश
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एसपी जुगराज सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से पुलिस देर रात नाके लगाकर चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान दाऊवाल मोड़ पर जब गाड़ी को रुकवाया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें काबू कर लिया।
क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।


Author: Polkhol News Himachal








